1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीना गुप्ता (Neena Gupta) को टीवी की सफलताओं के बावजूद फिल्मों में संघर्ष का सामना करना पड़ा. अब, एक हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि लॉस एंजिल्स में क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan ) की 'टेनेट' (Tenet) के लिए मिले रिजेक्शन को याद किया.
नीना उस भूमिका के लिए ऑडिशन दे रही थीं जो डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ने निभाई थी. उन्होंने कहा कि लॉस एंजिल्स गए बिना भी डिंपल को यह रोल मिल गया था.
न्यूज 18 शोशा से बात करते हुए नीना ने बताया कि वह अभी भी ऑडिशन देती हैं और रिजेक्ट हो जाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री का 4 दशकों से हिस्सा होने और कई शानदार फिल्में करने के बाद भी नीना को बाहरी ही महसूस होता है.
उनका कहना है कि उन्हें किसी गलत चीज के लिए आवाज उठाने से रोका गया है. उनसे कहा जाता कि इसे जाने दो और कोई उनकी बात नहीं सुनेगा क्योंकि वह सह-कलाकार जितना प्रसिद्ध नहीं हैं.
ये भी देखें: Parineeti, Shilpa और Parineeti से लेकर इन स्टार्स ने दी गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं