सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 3' को लेकर एक बुरी खबर आ रही है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने शो को लेकर सोनी टीवी नेटवर्क को एक नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल, शो के एक एपिसोड में जजों को कथित तौर पर मंच पर एक नाबालिक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के बारे में अश्लील और सेक्शुल रिलेशन से संबंधित सवाल पूछते देखा गया. आयोग ने उनसे इस वीडियो को हटाकर अगले 7 दिन में कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है.
आयोग ने नोटिस में कहा कि, 'इस वीडियो को फौरन हटाएं और आयोग को क्लैरिफिकेशन भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिग बाल कलाकार से ऐसे अनुचित सवाल क्यों पूछे गए. इसके अलावा यह भी अनुरोध किया गया है कि इस तरह के भद्दे कंटेंट को अपने चैनल पर स्ट्रीम न करें. एनसीपीसीआर अध्यक्ष ने कहा कि लेटर मिलने के 7 दिनों के अंदर आयोग को एक एक्शन रिपोर्ट सौंपी जानी चाहिए.
शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इडियन एक्सप्रेस को बताया कि ये एपिसोड चार साल पहले प्रसारित हुआ था और तभी इसे मंजूरी दे दी गई थी. इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कि कैसे एक पुराने कंटेंट को जांच के दायरे में रखा जा रहा है, सूत्र ने कहा कि चैनल और प्रोडक्शन टीम आवश्यक कार्रवाई करेगी और जल्द ही आयोग के पास अपना बयान दर्ज कराएगी.
ये भी देखिए: Bawaal की आलोचना पर Varun Dhawan का पलटवार, पूछा- इंग्लिश फिल्म के वक्त कहां चली जाती है आलोचना?