Nayanthara Post On Vignesh Shivan Birthday: फिल्म मेकर विग्नेश सिवान आज अपना 38 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नयनतारा ने विग्नेश को खास अंदाज में विश किया. नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत लम्हों की कुछ झलकियां शेयर की हैं. नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम डेब्यू किया था. इन तस्वीरों में नयनतारा पति को किस करती नजर आ रही हैं. इसके अलावा नयनतारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विग्नेश बॉन्गो ड्रम बजाते नजर आ रहे हैं.
नयनतारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा - लिखा- 'हैप्पी बर्थडे माय ब्लेसिंग. इस खास दिन पर मैं आपके बारे में बहुत कुछ लिखना चाहती हूं लेकिन अगर मैं शुरू करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ कुछ चीजों पर ही रुक सकती हूं!! मेरी जिंदगी में आने और इसे इतना सुंदर बनाने के लिए शुक्रिया!'
इससे पहले विग्नेश सिवान ने भी अपने इंस्टग्राम पर अपने बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज शेयर की थीं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'ब्लेस्ड बर्थडे, मेरे बेटों के साथ मेरा पहला बर्थडे. लव यू नयनतारा और घर के सभी लोगों को जिन्होंने दिल को छू लेने वाले सरप्राइज रखे.'
ये भी देखें : Allu Arjun बढ़ाएंगे Madame Tussauds की शोभा, जल्द ही लंदन होंगे रवाना?