नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने कुछ दिनों पहले पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था. एक्ट्रेस सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चो की मां बनी. लेकिन उनके लिए ये फैसला भारी पड़ गया है. तमिलनाडु सरकार ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है. News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पैनल को जानकारी मिली है कि अस्पताल के अधिकारियों ने वास्तव में नियमों का उल्लंघन किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, निजी अस्पताल के डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगने के बाद प्रशासन को सरोगेसी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. कहा जा रहा है कि, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने दावा किया है कि जांच रिपोर्ट 26 अक्टूबर को जारी की जाएगी.
चेन्नई के किलपक्कम सरकारी अस्पताल में मीडिया से बातचीत में सुब्रमण्यम ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
इससे पहले, नयनतारा और विग्नेश ने टीएन स्वास्थ्य विभाग को एक हलफनामा सौंपा था कि उन्होंने छह साल पहले अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था इसके अलावा कथित तौर पर कपल ने खुलासा किया था कि नयनतारा और विग्नेश की सरोगेट मदर अभिनेत्री की रिश्तेदार है, जो यूएई में रहती है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने Nick Jonas और बेटी Malti संग मनाई दिवाली, फैमिली फोटो हुआ वायरल