एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने 31 अगस्त को सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, दरअसल एक्ट्रेस् ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एंट्री करते ही फैंस को सरप्राइज करने वाला वीडियो शेयर किया जिसमें नयनतारा के जुड़वा बच्चों का चेहरा दिखाया है. इस वीडियों के डालते ही कुछ ही देर में लाखों लोगों ने लाइक कर दिया.
बता दें कि 'जवान' के रिलीज होने से पहले नयनतारा का इंस्टाग्राम पर इस तरह से डेब्यू लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फैंस नजनतारा का इंस्टाग्राम पर उनकी स्वागत करते नहीं थक रहे हैं.
नयनतारा की फिल्म 'जवान' (Jawan) का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इस वजह से लोगों पहले से ही फैंस शाहरुख और नयनतारा को लेकर एक्साइटेड थे अब इस बीच नयनतारा का सरप्राइज कर देने वाला वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.एक्ट्रेस नयनतारा का इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट था जिसमें उनका जुड़वां बच्चों, उइर और उलाग के साथ एक वीडियो था.
जब नयनतारा अपने बच्चों को पकड़कर कैमरे की ओर स्लो-मो वॉक कर रही थीं, तब उन तीनों ने पूरी तरह सफेद कपड़े पहने हुए थे, और वह भी फिल्म 'जेलर' के अलाप्परा थीम पर ये वीडियो था. कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी इंस्टाग्राम एंट्री सच्चे सुपरस्टार अंदाज में थी और उन्होंने अपनी पहली पोस्ट के साथ सुपरस्टार रजनीकांत का थीम सॉन्ग भी चुना.
ये भी देखें: Kartik Aaryan ने बहन Kritika से बंधवाई राखी, भाई- बहन के प्यार पर फैंस भी लुटा रहे हैं प्यार