साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. इसी बीच 'मदर्स डे' के खास मौके पर उनके पति और प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने नयनतारा की अपने जुड़वा बच्चों के साथ कुछ अनदेखी फोटोज शेयर कीं. ये तस्वीरें बच्चों के जन्म के दौरान की हैं, जब नयनतारा ने उन्हें पहली बार अस्पताल में गोद में उठाया था.
विग्नेश ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें एक्ट्रेस बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. जिसमें बच्चे का हाथ एक्ट्रेस का चेहरे पर दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ विग्नेश ने इसे कैप्शन दिया, 'दुनिया की सबसे अच्छी मां को हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे.' इसके अलावा विग्नेश ने नयनतारा की एक और फोटो भी शेयर की है जिसमें वह अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में दोनों बच्चों का चेहरा नजर आ रहा है जिन्हें काफी समय से कपल छुपा रहे हैं. नयनतारा के फैंस भी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस को मदर्स डे की बधाई दी. नयनतारा का अपने बच्चों के साथ यह पहला मदर्स डे है.
ये भी देखें : Ishita Dutta की हुई गोद भराई, एक्ट्रेस की बड़ी बहन Tanushree Dutta भी शामिल, कहा-बेबी बॉय होगा