नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vigneshan Shivan) को हाल ही में पंगुनी उथीराम (दक्षिण भारत के लोगों का एक त्योहार) के शुभ अवसर पर कुंभकोणम के पास कामाक्षी अम्मन मंदिर पहुंचे थे.
हालांकि, मंदिर में प्रवेश करते ही स्टार कपल के आस पास भरी भीड़ जुट गई. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना आपा उस वक्त खो दिया. जब उन्होंने एक फैन को उनका फ़ोन तोड़ने की धमकी दे डाली. बता दें, नयनतारा जब मंदिर परिसर में पहुंची तो एक कुछ फैंस उनका वीडियो बनाने लग गए. इस दौरान एक्ट्रेस गुस्से में आ गई और कहा, 'वीडियो बनाना बंद करो वरना मैं तुम्हारा फ़ोन तोड़ दूंगी.'
हाल ही में नयनतारा ने चेन्नई में एक अवार्ड फंक्शन में शिरकत की थी जहां उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों के नाम का खुलासा किया था. कार्यक्रम में बोलते हुए, उन्होंने कहा, 'मेरा पहला बेटा उयिर रुद्रोनिल एन शिवन है और मेरा दूसरा बेटा उलाग ढैवाग एन शिवन है.' नयनतारा जल्द शाहरुख़ खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने Karan पर लगाए आरोप, कहा- पहले वह नेशनल टीवी पर अपमान करते थे और...