Jawan success Meet: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की सक्सेस पर 15 सितंबर की शाम इवेंट रखा गया. जिसमें शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण, एटली और विजय सेतुपति ने शिरकत की. इस दौरान शाहरुख खान की को-एक्ट्रेस नयनतारा दिखाई नही दी. जिसका रिजन किंग खान ने खुद बताया.
एक्टर ने बताया कि 15 सितंबर को नयनतारा की मां का जन्मदिन होता है इसलिए वो आ नहीं पाई. लकिन जल्द ही वो दिन आएगा और वह हमारे सामने होंगी.
वहीं नयनतारा की मां के लिए शाहरुख खान ने हैप्पी बर्थडे गाना भी गाया. वहीं नयन तारा ने मुंबई में मौजूद ना होने के बाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस फिल्म की सफलता पर खुशी जताई. और पूरी टीम की सराहना की.
वीडियो में नयनतारा ने अपनी फिल्म का डायलॉग भी बोला. एक्ट्रेस ने कहा कि क्या हुआ अगर आज मैं नहीं हूं. प्रोमिस है जल्द मिलेंगे. गेट रेडी.
वहीं शाहरुख ने कहा अगर औरत की इज्जत हो तो सबसे ज्याादा प्यार झलकता है, सबसे ज्यादा खुशी दिखती है सबसे ज्यादा प्रेम दिखता है और सबसे ज्यादा इजहार दिखता है.
एक्टर ने नयनतारा के फिल्म में निभाए गए किरदार की भी तारीफ की. इस दौरान एक्टर ने टीम के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि असली हीरो वो लोग हैं जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में दिन रात एक कर दिया. हालांकि इस दौरान एक्टर स्टेज से फैंस को चुप कराते नजर आए. ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ.
शाहरुख खान ने कहा कि 'बहुत कम ऐसा मौका मिलता है कि किसी फिल्म के साथ हम इतने लंबे वक्त तक जीते हैं. 'जवान' पिछले चार सालों से मेकिंग में है. कोविड और समय की कमी के चलते ऐसा हुआ. लेकिन इस फिल्म में इतने लोग शामिल थे, खासतौर पर साउथ के लोग जो मुंबई में आकर शिफ्ट हो गए. वो पिछले चार सालों से मुंबई में रहकर लगातार काम कर रहे हैं. बहुत लोग अपने घर भी नहीं गए. बहुत सारे लोगों के बच्चे यहां पैदा हो गए.'