Nayanthara ने 'Annapoorani' विवाद के लिए मांगी माफी, भगवान राम को मांसाहारी बताने पर हुआ था बवाल

Updated : Jan 19, 2024 10:34
|
Editorji News Desk

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णानी' (Annapoorani) पर हुए विवाद के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर में बताया कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. दरअसल, फिल्म 'अन्नपूर्णानी' में भगवान राम मांसाहारी बताया गया था, जिसके बाद इस पूरे मामले ने तुल पकड़ा था. फिल्म पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगने लगा है, जिसके बाद फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था.

नयनतारा ने अपने माफीनामा में ओम और जय श्रीराम लिखकर शुरुआत की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'एक सकारात्मक संदेश शेयर करने के हमारे ईमानदार प्रयास में, हमने अनजाने में ठेस पहुंचाई है. हमें उम्मीद नहीं थी कि पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा.'

नयनतारा अपनी बात जारी रखते हुए लिखा कि, 'मेरी टीम और मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं. एक ऐसी महिला होने के नाते जो पूरी तरह से भगवान में विश्वास करती है और देश भर के मंदिरों में अक्सर जाती है. यह आखिरी चीज है जो मैं जानबूझकर करूंगी. जिन लोगों की भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है, मैं उनसे ईमानदारी से और दिल से माफी मांगती हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'अन्नपूर्णानी' के पीछे का उद्देश्य उत्थान और प्रेरणा देना था, न कि संकट पैदा करना. पिछले दो दशकों में फिल्म इंडस्ट्री में मेरी यात्रा एक ही इरादे से निर्देशित हुई है. वो सकारात्मकता फैलाना और एक-दूसरे से सीखने को बढ़ावा देना था.' 

नयनतारा ने फिल्म में 'अन्नपूर्णानी' की लीड रोल में है. यह फिल्म एक रूढ़िवादी ब्राह्मण परिवार की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अन्नपूर्णानी की एक दोस्त उसे मांस खिलाने की कोशिश करती है. इसी कोशिश में वो भगवान राम का जिक्र करते हुए दावा करती हैं कि वह भी मांस खाते थे और यह कोई पाप नहीं है. इसी सीन को लेकर विवाद काफी बढ़ गया.

ये भी देखिए: Arbaaz Khan ने अपनी वाइफ Shura Khan का मनाया बर्थडे, Salman Khan समेत कई सितारों ने की शिरकत

Nayanthara

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब