एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन अपने जुड़वां बच्चों उइर और उलांग के साथ हांगकांग में छुट्टियां मना रहे हैं.
नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी की खूबसूरत फोटोज और दिल छू लेने वाले वीडियोज शेयर किए हैं. नेचर की खूबसूरती के बीच यह कपल साथ में काफी खूबसूरत लग रहा है. इस कपल पर फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं.
नयनतारा और विघ्नेश की वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में नयनतारा अपने बेटों और पति के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. इस फोटोज को फैंस पसंद कर रहे हैं.
इसके पहले नयनतारा और विघ्नेश की रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हुईं थी, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही थी.
फोटोज में नयनतारा अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस समुद्र के किनारे एंजॉय कर रही हैं और एक बेटे को गोदी में रखा है. इस फोटो में नयनतारा ने पूरी ब्लैक ड्रेस पहनी है, वहीं उनके बच्चों ने ब्लैक शर्ट या व्हाइट जींस पहना है, इस फोटो को फैन्स पसंद कर रहे हैं.
वहीं एक फोटो में नयनतारा अपने बेटे के साथ खिलखिलाकर हंस रही हैं. एक फोटो में कपल रोमांटिक पोज करते नजर आ रहा है. फैंस एक्ट्रेस के हॉलिडे लुक से काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
बता दें कि नयनतारा ने शाहरुख खान की 'जवान' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जवान ने साल 2023 में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था. सभी नयनतारा को लेडी सुपरस्टार कहते हैं.
ये भी देखें: Kalki 2898 AD: रिलीज से पहले ही फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, करोड़ों रुपये में बिके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स