Nawazuddin Siddiqui's mother files FIR against his wife Aaliya: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी ने एक्टर की पत्नी जैनब उर्फ आलिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्सोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. वर्सोवा पुलिस के मुताबिक आलिया की नवाजुद्दीन की मां के बीच संपत्ति को लेकर बहस हो गई थी. जिसके बाद नवाजुद्दीन की मां ने भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत आलिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
नवाजुद्दीन और जैनब की शादी साल 2010 में हुई थी. जैनब नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं. वर्सोवा पुलिस की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का उनकी मां से किसी प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके आधार पर ये रिपोर्ट दर्ज की गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने नवाजुद्दीन और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए थे.
दोनों के रिश्ते में इतना ज्यादा तनाव बढ़ गया था कि बात तलाक तक पहुंच गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने बताया कि उनके बीच सब ठीक हो गया है.
ये भी देखें : Athiya और KL Rahul मुबंई में आयोजित करेंगे भव्य रिसेप्शन, 3000 महमानों को किया आमंत्रित