कानूनी लड़ाई के बाद, एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) और भाई शमासुद्दीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और शमासुद्दीन ने कई बार एक्टर के खिलाफ भ्रामक दावे (misleading claims) किए है. जिसके बाद अब दोनों को मानहानि और उत्पीड़न के लिए हर्जाने के रूप में 100 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
नवाज़ुद्दीन के वकील सुनील कुमार ने न्यायमूर्ति रियाज़ चागला की पीठ के समक्ष मानहानि का मामला दायर किया और इस मामले की सुनवाई 30 मार्च को होनी है. बता दें, दर्ज मुकदमें के मुताबिक पत्नी आलिया और भाई शमासुद्दीन को एक्टर की बदनामी फैलाने से रोकने के लिए आदेश पारित किया जाए.
सिर्फ इतना ही नहीं पत्नी और भाई को नवाज़ुद्दीन के खिलाफ लगाए गए मानहानिकारक आरोपों को वापस लेने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल नहीं करेंगे और न ही किसी तरह का माफीनामा पोस्ट करेंगे.
इसके अलावा नवाज ने दावा किया है कि वह हर महीने अपनी पत्नी को दस लाख रुपये और एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन आलिया ने उन पैसों को अपने ऐसो-आराम और पार्टी में उड़ा दिए.
ये भी देखें : Ram Charan ने 'RC 15' के सेट पर किया एडवांस बर्थडे सेलिब्रेशन, एक्टर पर हुई फूलों की बारिश
नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया पिछले कई महीनों से इस कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब आलिया ने नवाज़ुद्दीन के परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें उनके पति नवाज के अंधेरी बंगले में रहने की अनुमति नहीं है. इसके बाद, इस जोड़ी ने एक-दूसरे के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थी.