अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नाती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) से जब पूछा गया कि वह अपनी कजिन आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को क्या 'सलाह' देना चाहेंगी.
जिसके बाद नव्या ने News18 शोशा से बात करते हुए नव्या ने कहा कि वह अपनी कजिन आराध्या बच्चन को कोई सलाह नहीं देना चाहेंगी क्योंकि वह अपनी उम्र के हिसाब से काफी समझदार हैं.
नव्या ने आगे कहा आराध्या 12 साल की है और वह बहुत इंटेलिजेंट हैं. नव्या का कहना है कि जैसे-जैसे आराध्या ग्रो कर रही है वह बहुत सारी बातें जान रही है. इसलिए यह देखना काफी अच्छा है की पूरी जनरेशन दुनिया के बारे में और अधिक जागरूक हो गई है, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं उसे क्या सलाह दूंगी. नव्या कहती है की आराध्या बहुत कॉन्फिडेंट हैं और अपनी छोटी बहन से चीजें शेयर करने में काफी खुश हूं.
बता दें कि हाल ही में नव्या अपने पोडकास्ट 'व्हाट द है विद नव्या' सीजन 2 में नजर आ रही हैं. जिसमें हाल ही में श्वेता बच्चन और जया बच्चन के अलावा नव्या के भाई अगस्त्य नंदा भी नजर आए थें.
ये भी देखें - Article 370 फिल्म पर खाड़ी देशों में लगा बैन, नहीं मिल रही रिलीज करने की इजाजत