'हीरामंडी' फेम एक्टर ताहा शाह बदुशा को लोगों ने सीरीज में इतना प्यार दिया कि अब उनको नेशनल क्रश का टैग मिल गया है. वहीं एक्टर को हाल ही में अपनी को-स्टार के साथ डिनर डेट पर देखा गया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर छा गया है.
दरअसल ताहा को लापता लेडिज और हीरामंडी से तारीफे बटोरने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांट्टा के सात देखा गया है. किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म 'लापता लेडिज' से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया, जिसमें उनको अपने किरदार के लिए लोगों से खूब तारीफे मिलीं. फिर दर्शकों को 'हीरामंडी' में उनका बिल्कुल अलग रूप देखने को मिला.
वीडियो में ताहा शाह बदुशा और उनकी 'हीरामंडी' की सह-कलाकार प्रतिभा रांटा एक साथ डिनर डेट के बाद एक रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं. ताहा ने टी-शर्ट और जींस पहनी थी और टोपी भी लगाई थी. वहीं, प्रतिभा गुलाबी रंग के टॉप और डेनिम में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
दोनों एक्टर्स ने कार में बैठने से पहले पपाराजी को पोज दिया और उसके बाद मुस्कुराते हुए वहां से रवाना हो लिए. अब इस क्लिप को देख लोग एक्टर के लुक्स की तारीफ करने लगे. ताहा हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में भी नजर आए थे. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वहां पर भी लोगों ने उन्हें ताजदार के रूप में ही उनको पहचाना था.
ये भी देखें: Bipasha Basu फैंस को देंगी तोहफा, अपनी लाइफ की जर्नी पर लिख रही हैं किताब