'नेशनल सिनेमा डे' के खास मौके पर दर्शकों को टिकट की कीमत पर भारी छुट मिलने वाली है. बीते साल की तरह इस साल भी मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) एक बार फिर टिकट को लेकर ऑफर लाया है.
इस बार नेशनल सिनेमा डे 13 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा. इस एक दिन पूरे देशभर में सभी फिल्मों की टिकट 99 रुपये में मिलने वाली है. दर्शक किसी भी फिल्म को अब 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे.
MAI ने एक्स करते हुए लिखा- 'नेशनल सिनेमा डे 13 अक्टूबर को वापस आ गया है. अविश्वसनीय सिनेमाई अनुभव के लिए पूरे भारत में 4000+ से अधिक स्क्रीन पर हमसे जुड़ें, मूवी टिकट की कीमत मात्र 99 रुपये. दोस्तों और परिवार के साथ अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद लेने का यह सबसे अच्छा दिन है.'
आपको बता दें कि बीते साल नेशनल सिनेमा डे पर पूरे देश में महज 75 रुपये में सिनेमाहॉल में सभी फिल्मों के टिकट बिके थे. इस दौरान थिएटर्स में खचाखच भिड़ देखने को मिली थी. लोगों ने इस स्किम का खुब लुफ्त उठाया था और अपनी पसंदीदा फिल्में देखी थी.
फेस्टिवल में 4000+ स्क्रीन्स में पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम3के और डीलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल है.
ये भी देखिए: टीवी शो Imlie के सेट पर लाइटमैन महेंद्र यादव की मौत, AICWA ने की 50 लाख के मुआवजे और कारवाई की मांग