Nargis Fakhri says Bollywood journey left her depressed: बॉलीवुड में लगभग आठ साल तक एक्टिव रहीं एक्ट्रेस नरगिस फखरी (Nargis Fakhri) लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद एक बार फिर कमबैक की तैयारी में हैं. कुछ दिन पहले दुबई में हुए आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards) में भी नजर आई थीं.
अब नरगिस बॉलीवुड में अपने सफर को लेकर दिए बयान की वजह से सुर्खियो में हैं. हाल हीमें एक इंटरव्यू के दौरान नर्गिस ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं.
मसाला के साथ इंटरव्यू के दौरान नरगिस ने कहा कि 'मुझे इमैच्योर कहा जाता था, क्योंकि वे उन लोगों के साथ बातचीत में शामिल नहीं होती थीं, जिनके साथ वे असहज होती थीं. मुझे कहा गया कि आपको एक गेम फेस रखना होगा जो मैं नहीं कर सकी.'
उन्होंने आगे कहा कि 'अब मुझे समझ आया कि लोगों के तीन चेहरे होते हैं. एक बिजनेस फेस, एक क्रिएटिव फेस और एक पर्सनल फेस. लगातार 8 साल काम करने के बाद मेरे पास अपनी फैमिली के साथ रहने के लिए समय नहीं था और वह टेंशन की वजह से हेल्थ इश्यू से परेशान हो गई थीं.
क्या मैं डिप्रेस्ड थी ? मुझे लगता है कि आप इस वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं खुशी नहीं थी, मैं खुद से सवाल भी करती थी कि मैं इस हालत में क्यों हूं.? फिर मैंने अपनी सेहत की वजह से 2 साल का ब्रेक लिया.'
बॉलीवुड के अलवा नरगिस 'स्पाई' से हॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं. फिलहाल वो पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसके डायरेक्टर कृष जगर्लामुदी हैं. यह फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Anil Kapoor की पत्नी सुनीता ने रखी करवा चौथ की पूजा, शिल्पा शेट्टी और रवीना समेत कई हस्तियों ने की शिरकत