नानी (Nani) और मृणाल ठाकुर (Murnal Thakur) स्टारर फिल्म 'हाय नन्ना' (Hi Nanna) एक फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीता. निर्देशक शौरयुव की पहली फिल्म 'हाय नन्ना' जो इंटरनेशनल लेवल पर 'हाय डैड' (Hi Dad) के नाम रिलीज हुई इस फिल्म को एथेंस इंटरनेशनल आर्ट फिल्म फेस्टिवल के मार्च एडिशन में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड जीता.
एक्स पर अनाउंस करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'हाय नन्ना का जश्न सभी कोनों में जारी है...'हाय नन्ना' को 'हाय डैड' के तौर पर पर रिलीज़ किया गया. इस फिल्म मार्च 2024 एडिशन में बेस्ट एथेंस इंटरनेशनल आर्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिला.'
अपना आभार व्यक्त करते हुए, शौरयुव ने एक प्रेस रिलीज में कहा, 'एथेंस इंटरनेशनल आर्ट फिल्म फेस्टिवल में 'हाय नन्ना' के लिए यह अवार्ड पाकर हम बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह उपलब्धि सांस्कृतिक सीमाओं को पार करने और दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ने की कहानी कहने की शक्ति को जोड़ती है. हम फेस्टिवल के ऑर्गनिज़ेर्स, जूरी और हमारी समर्पित टीम को हार्दिक धन्यवाद देते हैं जिनके जुनून और क्रिएटिविटी ने 'हाय नन्ना' को खास बना दिया.
'हाय नन्ना' पिछले साल 7 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में कियारा खन्ना, श्रुति हासन और रितिका नायक नजर आईं थी. ये फिल्म एक सिंगल फादर और उसकी बेटी की कहानी बताती है.
ये भी देखें : बॉलीवुड एक्टर Rohit Bose Roy ने नेपोटिज्म पर रखी अपनी राय, कहा - नेपोटिज्म में कुछ गलत नहीं है