तेलुगु एक्टर और राजनेता नंदमुरी तारक रत्न (Nandamuri Taraka Ratna) का 18 फरवरी, शनिवार निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनका इलाज नारायण हृदयालय में चल रहा था. चित्तूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान 39 वर्षीय तारक को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उनके निधन पर एक्टर महेश बाबू समेत कई तेलगु सेलेब्स ने दुःख व्यक्त किया. महेश बाबू ने लिखा, 'तारकरत्न के असामयिक निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ. भाई बहुत जल्दी चले गए. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.'
वहीं 'पुष्पा' फेम स्टार अल्लू अर्जुन ने लिखा, 'तारकरत्न गरु के निधन से दिल टूट गया है, आप बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'
तारक रत्न प्रसिद्ध फिल्म एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एनटी रामाराव के पोते और नंदमुरी मोहन कृष्ण के पुत्र थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके परिवार में उनकी पत्नी आलेख्य और एक बेटी है.
ये भी देखें : Heeramandi First Look: Sanjal Leela की वेब सीरीज में रानी के रूप में लाजवाब दिख रहीं ये एक्ट्रेस