Nana Patekar ने OTT प्लेटफॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले- एवरेज लुक के एक्टर के लिए...

Updated : Sep 20, 2023 12:10
|
Editorji News Desk

एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) में नजर आने वाले हैं. नाना के उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. वे जिस भी फिल्म में काम करते हैं, अपनी एक अलग छाप छोड़ जाते हैं. दिग्गज एक्टर ने हाल में ही डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में OTT प्लेटफॉर्म को लेकर कई बातें कही, साथ ही इसे एवरेज लुक के एक्टर के लिए वरदान बताया. 

डीएनए से बात करते हुए नाना ने कहा, हमारे जैसा चेहरे ले के आए हुए लोगों को हमारे शुरुआती दिनों में मौका मिलता नहीं था. अब हम सबको अपने हुनर ​​दिखाने का एक स्टेज मिल गया है. मेरे, ओम पुरी, इरफान, मनोज बाजपेयी और रघुबीर यादव जैसे औसत दिखने वाले एक्टर को मौका नहीं मिला. 

नाना ने आगे कहा कि, लेकिन अब हमारे पास ओटीटी जैसा एक मंच है, जहां हम अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और लोग हमें स्वीकार करते हैं. ओटीटी के आने के बाद कलाकारों के पास थिएटर और सिनेमा के बाद अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और माध्यम मिला है.

नाना ने फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टारडम के अंत के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे आजकल बॉक्स ऑफिस परिणामों के अनुसार कुछ ही हफ्तों में सितारे बदल जाते हैं? नाना ने दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद जैसे सितारों का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे दर्शक आज भी उनकी फिल्मों को याद करते हैं?

नाना पाटेकर तीन दशकों से अधिक समय से भारतीय सिनेमा में काम कर रहे हैं. उन्होंने परिंदा (1989), क्रांतिवीर (1994), खामोशी: द म्यूजिकल (1996), और वेलकम (2007)  जैसी फिल्मों से अपने शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. 

नाना काफी समय बाद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. वह उस भारतीय वैज्ञानिक टीम के प्रमुख की भूमिका निभाएंगे, जिसने महामारी के दौरान कोविड-19 के खिलाफ भारत का पहला टीका बनाया था. फिल्म में अनुपम खेर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी भी लीड रोल में हैं. यह 28 सितंबर को रिलीज होगी.

ये भी देखिए: Anil Kapoor ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, बिना अनुमति नाम या फोटो के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की

Nana Patekar

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब