शायद सही कहा गया कि अलग हो जाने से रिश्ते खत्म नहीं होते हैं. बीते रविवार को विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म 'कुशी' (Kushi) का प्रमोशन करने 'बिग बॉस तेलुगु 7' (Bigg Boss Telgu 7) के प्रीमियर पर पहुंचे.
इस दौरान फैंस और शो के कंटेस्टेंट उस वक़्त हैरान रह गए जब नागार्जुन (Nagarjuna) ने अपनी एक्स बहु सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के बारे में पूछा. दरसअल शो में प्रमोशन करने विजय अकेले पहुंचे थे.
लॉन्च एपिसोड के दौरान नागार्जुन जैसे ही विजय को अकेले आते देखा उन्होंने कहा, 'अकेले क्यों आए हो सामंथा कहा है.?' जिसके जवाब में विजय ने कहा, 'इस समय सामंथा अपनी हेल्थ को प्राथमिकता देने के लिए अमेरिका में हैं और जल्द इंडिया वापस आकर प्रमोशन का हिस्सा बनेंगी.'
नागार्जुन ने भी सामंथा के लिए दिल छू लेने वाली बात कही. उन्होंने कहा, 'वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है और आप दोनों की जोड़ी शानदार है.' बता दें, 'सामंथा ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाई और साल 2021 में दोनों अलग हो गए थे.
यह भी देखें : Khatron Ke Khiladi 13: Daisy Shah एक बार फिर हुईं रिएलिटी शो एलिमिनेट, बतौर वाइल्डकार्ड हुई थीं एंट्री