दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने बीते 28 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनकी 'सीता रामम' (Sita Ramam) को-एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने उनके लिए अपने इंस्टा हैंडल के जरिए एक लंबा नोट लिखा.'
मृणाल ने बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'मैं सीता राम के मेकर्स को इस सुपर ग्राउंडेड, सुपर विनम्र, सुपर टैलेंटेड सुपरस्टार से इंट्रोड्यूस कराने के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आप कई मायनों में मेरी प्रेरणा हैं और मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'आप कई मायनों में मेरी प्रेरणा हैं और मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है... मुझे मलयालम गानों से इंट्रोड्यूस कराने के लिए धन्यवाद, नई भाषाएं सीखने के मेरे डर को दूर करने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद और मेरी पहली तेलुगु फिल्म को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद.'
तस्वीरों में, दुलकर और मृणाल को अपनी टीम के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं, और उन्होंने फिल्म 'सीता रामम' के कुछ पल भी शेयर किए. हालांकि एक्ट्रेस की पोस्ट पर एक्टर ने उनके कॉमेंट्स सेक्शन में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ओह!!! यह सबसे स्वीटेस्ट था... आपको किसी और से प्रेरित होने की जरूरत नहीं है आप अपने आप में ही इतनी यूनिक हैं... धन्यवाद मृणाल!! लेकिन आप जानती हैं कि आप हमेशा के लिए सीता गरु हैं.'
ये भी देखें : Ranbir Kapoor ने दिल्ली में स्टार डिजाइनर कुणाल रावल के लिए किया रैंप वॉक, डैशिंग लुक से लूटी महफिल