जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' फिल्म सिनेमाघरों में 31 मई को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन अब इस फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई है.
सेक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की थ वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ 6 लाख रुपये की कमाई की तो अब फिल्म ने दो दिन में करीब 11 करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई कर ली है. '
कम बजट में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लेकर अच्छी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन यह किसी को नहीं पता था कि वह सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक होगी. जाह्नवी-राजकुमार स्टारर मूवी ने मई में रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले पहले दिन सबसे अच्छा बिजनेस किया.
'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले ही दिन 6.85 करोड़ से खाता खोला था. हो सकता है कि मूवी को सिनेमा लवर्स डे का फायदा मिला हो, क्योंकि टिकट का प्राइस भी शुक्रवार को 99 रुपये हो गया है। मगर जो भी हो, फिल्म का ओपनिंग डे का कारोबार अच्छा था. अब दूसरे दिन फिल्म ने कितना कमाया है। इसका शुरुआती आंकड़ा भी सामने आ गया है.
ये भी देखें: Raveena Tandon के साथ कुछ महिलाओं ने की मारपीट, एक्ट्रेस कहती रहीं-'मुझे मत मारो'