प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) विवादों में घिरी है. अब 'आदिपुरुष' का विरोध मध्य प्रदेश तक पहुंच चुका है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने फिल्म निर्माता को चेतावनी दी है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि फिल्म 'आदिपुरूष' का टीजर देखा हैं. इस टीजर में हनुमान जी सहित देवी देवताओं के वस्त्र आपत्तिजनक है, जो करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. इसलिए मैंने फिल्म निर्माता ओम राउत को पत्र लिखकर आपत्तिजनक दृश्य हटाने को कहा है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने आगे कहा है कि अब हनुमानजी के वस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं. हनुमान जी के चित्रण में अलग से कहा गया है कि कानन कुंडल कुंचित केसा, हाथ वज्र और ध्वजा विराजे. इसमें उनके सभी वस्त्र बताए गए है. यह आस्था पर कुठाराघात है.
ये भी देखें: Ranveer Singh और Deepika Padukone अलग नहीं हो रहे, रणवीर ने 'My Queen' कहकर लुटाया प्यार