बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni roy) इन दिनों अपने पति सूरज नांबियार (Sooraj Nabmiar) के साथ हनीमून मना रही हैं. दोनों ने कश्मीर को अपना हनीमून डेस्टिनेशन चुना है. वही मौनी अपने इंस्टाग्राम पर वहां की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही है. कभी वो अपने पति सूरज नांबियार के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं तो कभी बर्फ के बीच मस्ती करती नजर आ रही हैं.
मौनी ने हाल ही में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच मस्ती करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मौनी पति सूरज के साथ स्नोमोबाइल की सवारी का आनंद ले रही है. साथ ही कश्मीर ली खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ये हसी वादियां गाना भी बज रहा है.
ये भी देखें - Birthday Special: पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गई थीं Amrita Singh, इस क्रिकेटर से होने वाली थी शादी?
बता दें मौनी और सूरज नांबियार ने 27 जनवरी को गोवा में ग्रैंड वेडिंग की. प्री और पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. हर फंक्शन में मौनी का अलग लुक फैंस को देखने को मिला.