एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का उनकी सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ का एक प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रेस्टोरेंट से निकलते हुए आलिया सभी को गाड़ी में बैठा रही होती हैं. तभी नीतू अपनी बहू आलिया के गाल पकड़कर पुचकारती-प्यार लुटाते दिखाई दी. दोनों का प्यार देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश नजर आए.
वीडियो आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) भी साथ दिखाई दी. इस दौरान आलिया ने ग्रीन टॉप और जींस पहना हुआ था, वहीं नीतू कपूर व्हाइट शर्ट में आती है. नीतू, आलिया को गले लगाती है. इसके बाद आलिया अपनी सास को बाय बोलती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि 'एनिमल' (Animal) की स्क्रीनिंग के दौरान दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं लगा था. लेकिन लंबे समय बाद नीतू और आलिया को साथ देख सभी अटकलें बंद हो गई है.
ये भी देखें: पोती Raha के साथ Rishi Kapoor की एडिटेड फोटो हुई वायरल, तस्वीर देख Neetu ने लिखा खास पोस्ट