Monsoon special songs: बरसात का मौसम हो और बॉलीवुड के गानों का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. बॉलीवुड में बारिश के मौसम का अपना अलग मज़ा रहा है. राज कपूर की फिल्म श्री 420 के गाने जब प्यार हुआ से लेकर हाफ गर्लफ्रेंड के ये मौसम की बारिश तक आज ये गाने सुन कर लोग ख्वाबों-ख्यालों में डूब जाते हैं. आइये आपको ऐसे ही कुछ सदाबहार गानों के बारे में बताते हैं जिन्हें सुने कर आप गुनगुनाए बिना नहीं रह सकते.
भीगी-भीगी रातों में (Ajanabee-1974)
Bheegi Bheegi Raaton Mein: बारिश के चंद बेहतरीन गानों में से एक इस गीत को राजेश खन्ना और जीनत अमान पर फिल्माया गया है. 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'अजनबी' के इस गाने को आवाज दी है किशोर कुमर और लता मंगेशकर ने. आर डी बर्मन ने इसे संगीत से सजाया है जिसे लोग आज भी गुनगुनाते हैं.
रिमझिम गिरे सावन (Manzil-1979)
Rimjhim Gire Saawan: बारिश के बेहतरीन गानों में से ये सबसे फेमस गाना है. अमिताभ बच्चन और ख़ूबसूरत अदाकारा मौसमी चटर्जी पर यह गाना बॉम्बे में बारिश के मौसम में फिल्माया गया था. फिल्म 'मंजिल' किशोर कुमार ने इसे अपनी बेहतरीन आवाज़ से संवारा है.
हाय-हाय ये मजबूरी - (Roti Kapada Aur Makaan-1974)
Hai Hai Yeh Majboori: मनोज कुमार की फ़िल्म रोटी,कपड़ा और मकान का यह गाना सावन के मौसम की पूरी शिद्दत के साथ याद दिलाता है. 1974 में रिलीज हुई इस फिल्म में यह गाना जीनत अमान पर फिल्माया गया है. गाने को लता मंगेशकर ने आवाज दी है. लक्ष्मीकांत प्यारेलाल Laxmikant Pyarelal के संगीत से सजा ये गाना लोग खूब गुनगुनाते हैं.
आज रपट जाएं तो (Namak Halaal-1982)
Aaj Rapat Jaye Toh: बारिश के साथ फिल्माए गानों में फिल्म 'नमक हलाल' का आज रपट जाए...गाना बेहद लोकप्रिय है. 1982 में रिलीज इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है.. बप्पी लाहिरी के संगीत में किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज पर अमिताभ और स्मिता बारिश का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
बरसो रे मेघा (Guru-2007)
Barso Re : 2007 में रिलीज फिल्म 'गुरू' का यह गाना सभी ने सुना होगा. गुलजार के लिखे इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. ए.आर रहमान के संगीत से सजे इस गाने में ऐश्वर्य राय बच्चन बारिश में अपनी मस्ती में डूबी और डांस करती नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Vivek Agnihotri ने 'The Kashmir Files Unreported' का किया एलान, ZEE5 पर होगी रिलीज