Shah Rukh Khan REACTS Mohanlal’s performance on Zinda Banda: एक्टर शाहरुख खान ने साउथ सुपर स्टार मोहनलाल का वायरल वीडियो शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है. दरअसल, मोहनलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में मोहनलाल शाहरुख खान के गाने जिंदा बंदा पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- 'धन्यवाद मोहनलाल सर, इस गाने को अब मेरे लिए सबसे खास बनाने के लिए. काश मैंने इसे आपसे आधा भी अच्छा किया होता. लव यू सर और घर पर डिनर का इंतजार करूंगा. आप ओजी जिंदा बंदा हैं!' सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें मेगास्टार मोहनलाल ने एक अवॉर्ड शो में शाहरुख खान के 'जवान' गाने 'जिंदा बंदा' पर डांस कर फैंस को अपना दीवाना बना दिया. एक्स पर फैंस की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में, मोहनलाल ब्राउन रंग की लैदर की जैकेट और पैंट के साथ लेपर्ड-प्रिंट शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
63 साल सुपरस्टार ने स्टेज पर शानदार परफॉर्म किया, जिससे उनके और शाहरुख खान दोनों के फैंस ने काफी तारीफ की. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके डांस की सराहना की.
मोहनलाल और शाहरुख खान अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं. पिछले साल शाहरुख के बर्थडे पर, मोहनलाल ने उन्हें एक्स पर बधाई देते हुए कहा था, 'जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय शाहरुख खान! आपको हमेशा-हमेशा अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और सफलता मिले.'
ये भी देखें : Arti Singh Wedding: हल्दी सेरेमनी में होने वाले दूल्हे के साथ ढोल पर जमकर थरकीं आरती सिंह, देखिए वीडियो