Parineeti Chopra steps out to promote Mission Raniganj with Akshay Kumar: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' जल्द ही रिलीज होने वाली है. एक तरफ पीरिणीति चोपड़ा की AAP नेता राघव चड्ढा संग शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' का प्रमोशन भी कर रही हैं.
हाल ही में परिणीति और अक्षय फिल्म के प्रमोशन के लिए पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान दोनों स्टार्स काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. यहां दोनों ने पैपराजी के लिए पोज दिए. दोनों स्टार्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रियल लाइफ घटना पर बेस्ड मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया है.टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल ने 1989 में रानीगंज कोल्ड फील्ड्स में फंसे कई खनिकों की जिंदगी बचाई थी. फिल्म में अक्षय ने जसवंत सिंह की भूमिका निभाई है. हालही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिससे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
परिणीति चोपड़ा AAP नेता राघव चड्ढा संग 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली है. दोनों राजस्थान के उदयपुर में फेरे लेंगे.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan: जब Mahesh Bhatt के साथ 'Jawan' मूवी डेट पर गई Soni Razdan, SRK ने किया रिएक्ट