Mission Majnu Twitter Review: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर देश भक्ति फिल्म 'मिशन मजनू' 20 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शक अपना रिव्यू भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं लोगों के रिव्यू से कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगी?
ट्विटर रिएक्शन की बात करें तो कुछ लोग फिल्म से इंप्रेस नजर आ रहे हैं, तो कुछ फिल्म को बोरिंग बता रहे हैं. फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, अभी-अभी मिशन मजनू देखी. ये हमे दिखाता है कि देशभक्त कहलाने के लिए छाती पीटने की जरुरत नहीं है. क्लाइमेक्स वाला हिस्सा पसंद आया. सिद्धार्थ की एक्टिंग कमाल की हैं. इसे थिएटर्स में रिलीज किया जाना चाहिए था.
एक अन्य यूजर ने कहा, शेरशाह के बाद मिशन मजनू सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक और शानदार देश भक्ति वाली है. सिद्धार्थ की एक्टिंग, एक्शन और डायलॉग कमाल के है.फिल्म को पांच में से चार रेटिंग.
मिशन मजनू को लेकर एक यूजर ने रिव्यू करते हुए कहा, रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी के अलावा इस फिल्म में और कुछ ऐसा नहीं है जो आपको बांधे रखे। मजनू ठीक है, लेकिन मिशन सही नहीं है.
'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ के साथ फीमेल लीड में साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना हैं. इनके अलावा शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी और जाकिर हुसैन भी अहम किरदारों में हैं. शांतनु बागची की फिल्म 'मिशन मजनू' शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. जासूसी थ्रिलर में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से पहले और उसके दौरान भारत द्वारा किए गए एक अंडरकवर ऑपरेशन की कहानी को दर्शाया गया है.
ये भी देखें: Sushant Singh Rajput’s Birth Anniversary: एक्टर के टीवी से बॉलीवुड तक के सफर पर डालते हैं एक नजर