जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' (Mili) का पोस्टर और टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. टीजर की शुरुआत होते ही जाह्नवी टेप से खुद को कवर कर रही होती हैं. जहां वह किसी ऐसी जगह बंद हैं जो काफी ठंडा है, वहां का टेम्प्रेचर कम होता ही जाता है. जाह्नवी का ठंड से बुरा हाल हो रहा है. वहीं वह खुद को उस जगह से निकालने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं. टीजर का एंड में फिर जाह्नवी फ्रिज खोलकर उससे दूध निकालती हैं.
इससे पहले जाह्नवी ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था. एक पोस्टर में जाह्नवी ने बैग पहना हुआ था और कैमरे का तरफ स्माइल करती दिख रही थीं. वहीं दूसरी फोटो में वह रेड कलर के आउटफिट पहने हुए ठंड से कांपती नजर आ रही हैं. जान्हवी के पोस्टर पर लिखा है, 'नाम मिली नौडियाल, उम्र 24 साल, योग्यता बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट.' इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'एक घंटे में उसकी जिंदगी बदलने वाली है... मिली.'
Shah Rukh Khan ने अपने फैंस से फाइव स्टार होटल में की मुलाकात, फैंस को पसंद आई एक्टर की दरिया दिली
बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें जाह्नवी 24 साल की मिनी नौडियाल का किरदार निभा रही हैं जो बीएससा नर्सिंग ग्रैजुएट हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म मथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'मिली' साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'हेलन' का रीमेक है. वहीं जाह्नवी के पापा और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. बता दें कि दोनों पापा-बेटी की साथ में ये पहली फिल्म है. फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
इसके अलावा जाह्नवी फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' में नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार राव उनके साथ लीड रोल में हैं. फिल्म क्रिकेट पर आधारित है. साथ ही फिल्म 'बवाल' में दिखेंगी जिसमें वह और वरुण धवन लीड रोल में हैं. 'बवाल' अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी.
ये भी देखें: S Jaishankar ने ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी PM को गिफ्ट किया विराट का सिग्नेचर किया बैट, Anushka ने जताई खुशी