एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' (Metro In Dino) की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. दोनों ने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट पर एक कोलाज शेयर किया है. इस फिल्म में आज के समय के खट्टे-मीठे रिश्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जो नए अंदाज में होगी. फिल्म में प्रीतम का संगीत होगा, जो फिल्म को बेहद खास बना देगा.
इसमें अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, अली फजल नजर आ रहे हैं. सारा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक दिल छू लेने वाली कहानी 'मेट्रो इन दिनों' 8 से सिनेमाघरों में 2023.' फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने पिछले साल दिसंबर में अपनी इस अपकमिंग प्रोजेक्ट 'मेट्रो इन दिनों' की घोषणा की थी.
ये भी देखें : Ileana D'cruz अस्पताल में हैं भर्ती, हाथों में लगी ड्रिप की तस्वीरें की शेयर
वहीं एक बार फिर सिंगर और म्यूजिक कम्पोज़र प्रीतम इस अनुराग के साथ काम करेंगे. इससे पहले साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' के पॉपुलर ट्रैक सॉन्ग 'इन दिनों' को प्रीतम और सोहम चक्रवर्ती ने गाया था.