बॉलीवुड के गलियारों में बादशाह और शहंशाह की तो बातें होती ही रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड की क्वीन कौन हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.उस एक्ट्रेस का नाम है ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. वह काबिले तारीफ एक्ट्रेस तो हैं हीं कमाई के मामले में भी ऐश ने बाकी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दिया है.
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट का नाम देश की सबसे अमीर और हाई पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है, लेकिन कमाई के मामले में इन दोनों हसीनाओं से कहीं आगे ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इतने सारे प्रोजेक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ, ऐश्वर्या की कुल नेट वर्थ 800 करोड़ आंकी गई है.
खबरों के मुताबिक वह हर फिल्म के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपये लेती हैं जबकि एक दिन के ऐड शूट के लिए 6 से 7 करोड़ फीस चार्ज करती हैं.
उनके बाद प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और नयनतारा जैसी हस्तियां हैं
ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद, ऐश्वर्या राय ने फिल्मों में अपना सफर शुरू किया. उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म 'इरुवर' से अपनी शुरुआत की. इसके बाद ऐश ने बॉबी देओल के साथ 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि ये फिल्म भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी.
इसके बाद आई उनकी फिल्म 'आ अब लौट चलें' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. हालांकि एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में अभिनय किया. इस फिल्म ने उनके करियर को नया मोड़ दिया.
इसके बाद उन्होंने मोहब्बतें, ताल, देवदास, धूम 2 और उनकी हालिया रिलीज पोन्नियिन सेलवन जैसी हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने रातों-रात चलते-चलते और वीर जारा समेत करीब 5 फिल्में गंवा दीं।.हालांकि, उन्होंने फिर भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और आज देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शुमार हो गईं.
ये भी देखें : Rajkummar Rao ने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा -'मेरे साथ प्रैंक हुआ है'