मिलिए उस एक्टर से जो कभी दर्जी था, 20 साल की उम्र में पत्नी को खोया, फिर बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार!

Updated : Oct 15, 2023 07:11
|
Editorji News Desk

सामान्य चेहरा, 5 फीट कद और आंखों में नौकरी का सपना लिए 17 साल का एक लड़का सेना भर्ती रैली के लिए कतार में खड़ा हुआ.  लेकिन जब एक सैन्य अधिकारी निरीक्षण के लिए कतार में आए, तो उसने लड़के को बाहर निकाल दिया. लड़के की लंबाई उसके सपनों के आड़े आ गई और उसका दिल टूट गया. लेकिन इस लड़के ने हिम्मत नहीं हारी बल्कि अपनी मेहनत और लगन की वजह से आज वो ही लड़का बॉलीवुड का सुपरस्टार है. जिसने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. 

हम बात कर रहे हैं एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की...जिन्होंने हर मुश्किल को पार कर न सिर्फ एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया बल्कि बॉलीवुड में बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया. हालांकि इसके लिए उन्होंने काफी पापड़ बेले. जब उन्हें आर्मी में नौकरी नहीं मिल पाई तो उन्होंने नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया. कुछ ही दिनों में उनकी किस्मत चमकी और उसे एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दर्जी की नौकरी मिल गई. 

वो ख़ुशी-ख़ुशी अपने गांव वापस पहुंचे और खुशखबरी सुनाई. उत्तर प्रदेश के छोटे से शाहजहांपुर के कुलारा कस्बे के एक परिवार में जश्न का माहौल था. अब जब उनकी नौकरी लगी तो उनकी शादी भी कर दी गई वो दर्जी का काम कर रहे थे और जिंदगी आराम से गुजर रही थी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था बेटी के जन्म के वक्त ही उनकी पत्नी की मौत हो गई और महज 20 साल की उम्र में उन पर ये दुख आ पड़ा. 

बस इसके बाद उनका दिल टूटा और इस दुख को दरकिनार करने के लिए राजपाल ने थियेटर करना शुरू कर दिया. ये बात है साल1992 की.  दो साल तक एक्टिंग का कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया का सपना देखा और मुंबई आ गए. जब वह मुंबई आए तो काम की तलाश में वह पैदल मुंबई की सड़कों पर घूमा करते थे, क्योंकि उनके पास ऑटो की टिकट तक के पैसे नहीं होते थे. साल 1999 में राजपाल यादव को उनकी पहली फिल्म 'दिल क्या करे' में काम मिला. हालांकि, यह फिल्म राजपाल के करियर में कोई खास इजाफा नहीं कर सकी. 

लेकिन राम गोपाल वर्मा की नजर राजपाल पर पड़ी. उस वक्त राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म 'जंगल' के लिए कास्टिंग कर रहे थे. इस फिल्म में राजपाल यादव को भी कास्ट किया गया था. साल 2000 में जब ये फिल्म रिलीज हुई तो राजपाल की एक्टिंग देखकर बड़ी-बड़ी हस्तियां दंग रह गईं. 

यहीं से उनकी किस्मत ने करवट बदली आज ये शख्स बॉलीवुड का कॉमेडी किंग और एक्टिंग का बेताज बादशाह है. करीब 200 फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में उनकी ऐसी धाक जमाई कि जिस भी फिल्म में वो दिखे दर्शक दंग रह गए. 

ये भी देखें : Sukesh Chandrasekhar जेल में Jacqueline Fernandez के लिए रखेगा नवरात्र के नौ व्रत, लव लेटर में किया एलान

Rajpal Yadav

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब