पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली (Maya Ali) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और ट्रेंड्स को फॉलो करती नजर आती हैं. हाल ही में माया ने वायरल ऑडियो 'जस्ट लुकिंग लाइक आ वाओ' पर रील बनाई और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जहां माया के कुछ फैंस उनकी इस रील को पसंद कर रहे हैं और उनके लुक की तारीफ़ें कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है. इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण के फैंस और कुछ यूजर्स ने उन्हें दीपिका को कॉपी का करना का आरोप लगाया है.
दरअसल हाल ही में दीपिका ने इस वायरल ऑडियो पर रील शेयर की थी जो उनके फैंस समेत कई यूजर्स को पसंद आई थी. लेकिन जब माया अली ने इस ऑडियो पर रील शेयर की तो उनकी पोस्ट ट्रोलिंग भरे कॉमेंट्स सेक्शन से भर गई.
एक फैंस ने लिखा, 'लगता है कि वह पाकिस्तान की दीपिका पादुकोण हैं.' दूसरे ने लिखा, 'बस दीपिका पादुकोण की कॉपी करवा लो.' तीसरे ने लिखा, 'दीपिका बनने की कोशिश कर रही है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'दीपिका मत बानो. दफा हो जाओ, दफा हो जाओ.'
ये भी देखें : Emraan Hashmi ने दस साल बाद Aishwarya Rai Bachchan पर की विवादित टिप्पणी पर किया रिएक्ट