बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने एक शानदार हाउस वॉर्मिंग पार्टी रखी.जहां अनन्या पांडे-करण जौहर से लेकर मलाइका अरोड़ा ने अपने फैशन का जलवा दिखाया. इस पार्टी में कार्तिक आर्यन, रितेश देखमुख के साथ पोज देते नजर आए तो विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ के साथ पोज दिए.
इनके अलावा नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा, रिया चक्रवर्ती, चंकी पांडे और क्रिकेटर युवराज सिंह समेत कई हस्तियों ने शिरकत की.
नेहा धूपिया की हाउस पार्टी में मलाइका अरोड़ा का बोल्ड लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस यहां व्हाइट लॉन्ग शर्ट में पहुंची. मलाइका अरोड़ा ने अपना ये लुक ब्लैक बूट्स, बालों में मैसी बन और बेहद लाइट मेकअप के साथ पूरा किया है.
वहीं अनन्या पांडे खूब स्टाइलिश अंदाज में पहुंची. एक्ट्रेस कटस्लीव ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस में खूब जंची.
सैयामी खेर भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ब्लैक कलर की सिजलिंग ड्रेस में खूब स्टाइल दिखाया. संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी स्टाइलिश अंदाज में नेहा धूपिया के घर पार्टी के लिए पहुंचे थे.
ये भी देखें: Alia Bhatt पर सास Neetu Kapoor ने लुटाया प्यार, वीडियो देख फैंस हुए खुश