साउथ इंडस्ट्री के फेमस फिल्म मेकर कसीनाधुनी विश्वनाथ (K. Viswanath) का गुरुवार रात 92 साल की उम्र में निधन हो गया. इन्हें 'कलाथपस्वी' के नाम से भी जाना जाता है. उनके निधन पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी. तो वहीं कई राजनेता और फिल्मी दुनिया से जुडे़ दिग्गजों ने उनके हैदराबाद स्थित निवास पर अंतिम दर्शन किए.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा 'श्री के. विश्वनाथ गरु के निधन से दुखी हूं. अपनी अलग पहचान बनाने वाले, सिनेमा जगत के वे एक दिग्गज थे. दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.'
SS राजामौली ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर दुनिया में कोई भी पूछता है कि आपके तेलुगू सिनेमा के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है, तो हम गर्व से कहेंगे कि हमारे पास के. विश्वनाथ हैं.'
जूनियर एनटीआर कमल हासन समेत कई हस्तियों ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. वहीं के विश्वनाथ के अंतिम दर्शन करने के लिए पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मेगास्टार चिरंजीवी समेत कई राजनेता और फिल्म इंडस्ट्री के लोग अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
ये भी देखें: Kriti Sanon ने 'Adipurush' को बच्चों के लिए बताया शिक्षाप्रद, बोलीं- उम्मीद है इसे इसका हक मिलेगा