बीते दिन देशभर में बड़ी ही धूम धाम के साथ ईद (Eid al-Fitr) का त्योहार मनाया गया. वहीं बी-टाउन के गलियारे से सलमान खान (Salman Khan) की लाडली बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके पति आयुष शर्मा (Ayush Sharma) ने शानदार ईद पार्टी रखी. जिसमें में कई नामी हस्तियां शामिल हुई.
बता दें, शामिल होने वालों सेलेब्स की लिस्ट बेहद लंबी है. लेकिन शुरुआत करते हैं पहले अर्पिता और आयुष से जिन्होंने इस ख़ास पार्टी के लिए पैपराजी को पोज़ दिया। अर्पिता जहां ब्लू कलर के ऑउटफिट में नजर आई वहीं आयुष ब्लैक कुर्ते पायजामे में दिखाई दिए.
अब बात करें सेलेब्स की तो मिनी माथुर, अनिल कपूर, सोहेल खान, सलमान खान नजर आए. जहां भाग्यश्री अपनी फैमिली के साथ पहुंची थी. वहीं कैटरीना कैफ बिना विक्की कौशल के साथ दिखाई दी. दीया मिर्जा, हुमा कुरैशी,संगीता बिजलानी ने भी शिरकत की.
फिलहाल लिस्ट अभी यहीं खत्म नहीं हुई है. इस पार्टी में चार चांद लगाने शहनाज गिल, पूजा हेगड़े और कंगना रनौत भी नजर आई. वहीं अर्पिता की इस पार्टी में आमिर खान, कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए.
ये भी देखें : Ajay Devgn की फिल्म Singham Again की रिलीज डेट आई सामने, जानिए किस दिन देगी दस्तक