फिल्म 'एनिमल' (Animal) जब से रिलीज हो गई है, तब से सुर्खियों में बनी हुई है. अब बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म में तीसरी पत्नी बनीं मानसी तक्षक (Mansi Taxak) ने फिल्म में दिखाए गए मैरिटल रेप सीन के बारे में बात की है.
फिल्म में अबरार (Abrar) की तीसरी पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मानसी तक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं नहीं चाहूंगी कि मेरी शादी में ऐसा कभी हो'.
फिल्म और सीन्स की आलोचना के बारे में बोलते हुए कहा,'अगर आप उससे पहले का सीन देखते हैं, जो कि शादी का था. उसमें आप हमारे बीच अच्छी केमिस्ट्री देख सकते हैं. मतभेदों, उम्र, अलग करियर के बावजूद दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और इसीलिए वे शादी कर रहे हैं'.
एक्ट्रेस ने कहा, 'ये सीन काफी चौंकाने वाला था, किसी को उम्मीद नहीं थी कि उनकी शादी का सीन इस तरह खत्म होगा. जब शादी का सीक्वेंस शुरू होता है तो पूरा सेटअप बेहद खूबसूरत था. प्यारा संगीत चल रहा था, लेकिन सीन का अंत बहुत खतरनाक ढंग से होता है. ये दरअसल, दर्शकों को ये बताने के लिए था कि एक जानवर आ रहा है, अगर आपने सोचा कि रणबीर इस तरह के हैं, तो आप खलनायक से बदतर होने की उम्मीद कर सकते हैं'.
'यह बॉबी सर के किरदार को स्थापित करने और दर्शकों को यह दिखाने का एक एकदम सही तरीका था कि हम किस वास्तविक जानवर के बारे में बात कर रहे हैं.' हालांकि, मानसी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपनी शादी में ऐसा कुछ नहीं चाहेंगी.
ये भी देखें: Shahid Kapoor अपनी अगली फिल्म में 'अश्वत्थामा' के किरदार में आएंगे नजर, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज?