Manoj Bajpayee: एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनके लिए उन्हें हमेशा सराहना मिली है. मनोज ने सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म पर भी नाम कमाया है. वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) को लेकर एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले 'द फैमिली मैन' ओटीटी सीरीज करने से मना कर दिया था. वहीं उनकी पत्नी को लगा था कि ये कोई सीरियल है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा, 'मेरी पत्नी शबाना (Shabana) ने सोचा ये कोई सीरियल है और उसने मुझसे पूछा कि ये ओटीटी क्या है. मैंने उससे कहा ये थोड़ा अलग है. तो उसने मुझसे सवाल किया पैसों की क्या जरूरत है. आप अपने करियर को मुश्किल में क्यों डाल रहे हैं. सब अच्छा खासा चल रहा है. सब खत्म कर दोगे. मैंने उसे बताया कि नार्कोस जैसे शो कैसे होते हैं. फिर उसने कहा, पर ये है तो सीरियल ही ना?'
नोज बाजपेयी ने कहा कि जब तक शबाना ने शो का पहला सीजन नहीं देख लिया, तब तक उन्हें OTT का महत्व समझ नहीं आया था.
मनोज बाजपेयी ने ये भी बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा (Mukesh chhabra) मेरे पास आए थे. राज और डीके चाहते थे मैं इस सीरीज में काम करूं. मैंने इस सीरीज में काम करने से मना कर दिया था क्योकि अधिकतर सीरीज सेक्स, वायलेंस और थ्रिल पर आधारित होती हैं.
मुकेश छाबरा ने मुझे काफी मनाने की भी कोशिश की. फिर बाद में मुझे पता चला कि इस प्रोजेक्ट के बारे में अक्षय खन्ना से बातचीत की गई, लेकिन अक्षय ने इस सीरीज को करने से इसलिए मना कर दिया कि वो किसी दूसरे एक्टर का काम लेना पसंद नहीं करते. ऐसे में फिर मुकेश छाबड़ा ने मुझे बहुत मनाया, फिर जब मैंने सीरीज की स्क्रिप्ट सुनी तो मैं इसकी कहानी पर फिदा हो गया और इस सीरीज को हां कर दिया.
ये भी देखें: Naseeruddin Shah: एक्टर नसीरुद्दीन शाह बोलें- अवॉर्ड्स का उपयोग अपने वॉशरूम के दरवाज़े के हैंडल...