एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपने शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. एक्टर ने साल 2000 में निर्देशक हंसल मेहता के साथ उनकी फिल्म दिल पे मत ले यार में काम किया था. हाल के एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने खुलासा किया कि एक्टर के साथ काम करना बहुत मुश्किल था. उन्होंने बताया कि सेट पर उनके बुरे बर्ताव की वजह से हर कोई उनसे दूर भागता था. उनका मूड बहुत तेजी से बदलता था. लेकिन उस वक्त वह बहुत छोटे थे और मैं भी छोटा था, मुझे भी नहीं पता था कि क्या हो रहा है.'
हंसल ने याद करते हुए कहा कि मनोज के मूड में बड़े बदलाव हैं. हमने 2000 में 'दिल पे मत ले यार' बनाया!!, और वह उस फिल्म में एक दर्द था, लेकिन दिल से वह एक अच्छा लड़का है. वह बुरा व्यक्ति नहीं है. आपको वह वाइब मिलता है. जब हम साथ काम करते थे तो मैं बहुत चिड़चिड़ा हो जाता था. मैं पूछता था, 'मनोज, तुम ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हो?' यही वह समय था जब मनोज किरदार लेकर चले जाते थे. मुझे नहीं पता कि उन्होंने कैसे निर्णय लिया कि चरित्र चिड़चिड़ा होना चाहिए, लेकिन उन्होंने इसे सभी पर थोप दिया. हर कोई उससे दूर भागता था.
मनोज बाजपेयी की अगली सीरीज 'किलर सूप' का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है. इस वेब सीरीज में पहली बार मनोज बाजपेयी के साथ कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं. 'किलर सूप' का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं. आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन स्टारर ये वेब सीरीज हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु और कन्नड़ भाषा में 11 जनवरी को Netflix पर रिलीज हो रही है.
ये भी देखिए: Gauri Khan के भाई Shah Rukh Khan का करना चाहते थे मर्डर!, इंटरव्यू में गौरी ने कर दिया ये खुलासा