मशहूर दिग्गज एक्ट्रेस R सुब्बालक्ष्मी का 30 नवंबर को कोच्चि में निधन हो गया. मौत का कारण अभी भी अज्ञात है. 87 साल की सुब्बालक्ष्मी सिर्फ मलयालम ही नहीं, वह तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और संस्कृत फिल्मों में भी काम कर चुकीं है.
उन्होंने अंग्रेजी फिल्म 'इन द नेम ऑफ गॉड' में भी काम किया है. उनके अंतिम संस्कार के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
तमिल में, उन्हें आखिरी बार थलपति विजय की 'बीस्ट' में देखा गया था और हिंदी में, उन्होंने 'दिल बेचारा' में सुशांत सिंह राजपूत की दादी की भूमिका निभाई थी.
सुब्बालक्ष्मी सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं थीं, वह एक कर्नाटक संगीतकार और पेंटर भी थीं. मलयालम में उनके कुछ फेमस परफॉर्मेंस में 'कल्याणरमन, 'पांडिप्पदा' और 'नंदनम' शामिल हैं.
सिर्फ मलयालम ही नहीं, वह तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और संस्कृत फिल्मों में भी दिखाई दीं. उन्होंने अंग्रेजी फिल्म 'इन द नेम ऑफ गॉड' में भी भूमिका निभाई.
एक्ट्रेस की मृत्यु की खबर आने के तुरंत बाद, सेलेब्फैंस और फैंस ने सोशल मीडिया पर दुख जताया. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके यादगार किरदारों को सोशल मीडिया पर याद किया.
ये भी देखें: Randeep Hooda और Lin Laishram शादी के बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, देखें वीडियो