मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) का मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को कोल्लम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 71 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनी को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. उनकी आखिरी फिल्म 'मेप्पडियन' थी, जो 2022 में रिलीज हुई थी.
कुंद्रा जॉनी उन प्रसिद्ध कलाकारों में से एक थे, जो मलयालम सिनेमा में प्रसिद्ध हुए. उनके अंतिम संस्कार को लेकर कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई. कुंद्रा जॉनी ने मलयालम सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत कई छोटे-मोटे रोल के साथ की थी. उन्होंने 1979 में 20 साल की उम्र में डेब्यू किया था. 'अग्निपर्वथम' और 'निथ्या वसंतम', 'राजविंते माकन' और 'अवानाझी' में उनके दमदार रोल ने उन्हें पहचान दिलाई.