मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) और अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) इन दिनों अपने एक कॉमन फ्रेंड और डिजाइनर कुणाल रावल की शादी में व्यस्त हैं. मलाइका ने मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है, जिसमें खुद को और अर्जुन को 'लडकेवाले' की ओर से बताया. शादी से पहले दोनो की मेहंदी की फोटो वायरल हो रही है. कुणाल रविवार को मंगेतर अर्पिता मेहता के साथ 28 अगस्त को शादी के बंधन में बंधेंगे.
शेयर की गई फोटो में अर्जुन पीले रंग के कुर्ता पायजामा में और मलाइका पीले के ड्रेस में दिखाई दे रही है. मलाइका ने अर्जुन की एक फोटो भी शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'हैंडसम'.
शुक्रवार को मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड की उन कई हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने कुणाल रावल और अर्पिता मेहता की प्री-वेडिंग पार्टी में शिरकत की थी. जहां अर्जुन ब्लैक शेरवानी में थे, वहीं मलाइका व्हाइट लहंगे में थीं. उन्होंने मलाइका के हिट डांस नंबर छैय्या-छैय्या पर भी डांस किया.
बात वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में अर्जुन कपूर एक विलन रिटर्न में नजर आए थे. हालांकि फिल्म कुछ कमाल नही दिखा पाई. लेकिन अर्जुन की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
ये भी देखें: Hrithik Roshan ने छुए फैन के पैर, लोगों ने दिया ये रिएक्शन