करण जौहर (Karan Johar) ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर फिल्म 'माजा मा' (Maja Ma) की जमकर तारीफ की है. दरअसल, रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रानिंग की गई थी. स्पेशल स्क्रीनिंग के दौराण करण जौहर और माधुरी दीक्षित समेत फिल्म के स्टार कास्ट मौजुद रहें. करण ने फिल्म का रिव्यु अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए किया है.
करण जौहर ने फिल्म के रिव्यु में माधुरी दीक्षित और फिल्म के अन्य स्टार कास्ट की सराहना की है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए करण ने लिखा कि 'फिल्म में माधुरी दीक्षित को देखना कितना अच्छा लगा. फिल्म की कहानी दर्शकों को इंटरटेन करने वाली है. फिल्म में माधुरी दीक्षित पल्लवी का किरदार इतनी ईमानदारी के साथ निभाती हैं तो उन्हे हर फ्रेम में देखने पर एक अलग ही खुशी है.'
Ranveer Singh और Deepika Padukone अलग नहीं हो रहे, रणवीर ने 'My Queen' कहकर लुटाया प्यार
करण आगे फिल्म के सभी किरदार की तारीफ करते लिखते हैं कि, 'पूरी कास्ट को प्रणाम... गजराज, ऋत्विक, बरखा, सृष्टि, सिमोन सभी का प्रदर्शन बेहतरीन है!' साथ ही करण ने लोगों से फिल्म के रिलीज होने पर देखने का आग्रह किया.
बता दें कि 'माजा मा' के स्पेशल स्क्रानिंग के दौरान नोरा फतेही, आर्यन खान और सुहाना खान भी मौजुद रहें. फिल्म 6 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. 'माजा मा' एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है.
ये भी देखें: 'Adipurush' का टीजर देख गर्माए MP के गृह मंत्री Narottam Mishra, देवी-देवताओं के वस्त्र पर जताई आपत्ति