Maidaan V/S BMCM box office collection day 1: किसने और किसे छोड़ा पीछे? लड़ाई के बीच देखिए कमाई के आंकड़े

Updated : Apr 12, 2024 12:07
|
Editorji News Desk

एक्टर अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' ओपमिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म का अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' से क्लैश हुआ है. 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 'मैदान' के मुकाबले काफी बढ़त बना ली है. फिल्म ने मेकर्स के जेब को हरा कर दिया. इस मामले में 'मैदान'  पिछे रह गई. हालांकि, विकेंड से मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म के कलेक्शन में बढ़त होगी. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बड़े मियां छोटे मियां'  ने भारत में सभी भाषाओं में 15.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जर्नी शुरु कर दी है. हालांकि,  ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के मुकाबले काफी कम है, जिसने 24.6 करोड़ रुपये कमाए थे. 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैदान' ने पहले दिन देशभर में 7.10 करोड़ का बिजनेस किया है. इसमें बुधवार के पेड प्रीव्यू का कलेक्शन भी शामिल है. हालांकि, ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसकी कमाई में थोड़ा-बहुत बदलाव आ सकता है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म विकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. इससे पहले मार्च महीने में रिलीज हुई अजय देवगन की हॉरर मूवी 'शैतान' ने देशभर में बंपर कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले दिन 15.21 करोड़ की कमाई की थी.

'मैदान' को देख लोग इसका रिव्यू भी दे रहे हैं. लोग फिल्म को शानदार बता रहे हैं. रिव्यू के अच्छे आने से उम्मीद है कि लोग थिएटर्स की ओर आएंगे. 'मैदान' इंडिया के मोस्ट फेमस फुलबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक है, जिन्होंने भारत की फुटबॉल टीम को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचा दिया था. इसमें अजय देवगन ने सैय्यद अब्दुल रहीम की दमदार भूमिका निभाई है.

'मैदान' को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने निर्देशित किया है. इसमें अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और रुद्रनील घोष अहम किरदारों में हैं. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

ये भी देखिए: 20 साल की लड़ाई हुई खत्म, Emraan Hashmi ने Mallika Sherawat को लगाया गले, क्या था मामला?

Maidaan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब