'मैदान' (Maidaan) टीजर रिलीज: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की मच अवेटेड फिल्म 'मैदान' (Maidaan) का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म एक अज्ञात नायक की सच्ची कहानी हैं. जिसने भारत के लिए इतिहास में रिकार्ड बनाए हैं.
रिलीज हुए टीजर में साल 1952 में खेले गए हेलसिंकी और फ़िनलैंड के मैच से होती है जिसमें कुछ फुटबॉल प्लेयर्स के चेहरे दिखते हैं. दूसरे सीन में नजर आता है 1952 से 1962 द गोल्डन इरा ऑफ़ इंडियन फुटबॉल.
डेढ़ मिनट का टीज़र में उस दौर को भी दिखाया है जब खेल के दौरान बारिश आ जाती हैं और खिलाड़ियों के सामने खड़ी होती है एक नई चुनौती. वहीं उस दौरान प्लेयर्स को नंगे पाव खेलना पड़ता है.
बोनी कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी आजादी के बाद देश में खेलों हालात और फुटबॉल के खेल की कहानी पर आधारित है.
ये भी देखें : 'Bholaa' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बेटे युग और परिवार संग पंहुची Kajol , फिल्म को बताया फुल पैसा वसूल
वहीं फिल्म में अजय के साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि राज भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म में गजराज राव भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 23 जून को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट भी कई बार बदली है.