बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने उनका एक वीडियो शेयर कर बताया कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) हो गया है. वीडियो में महिमा का पूरा बदला हुआ लुक नजर आ रहा है. एक्ट्रेस को देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल है.
महिमा चौधरी का इस वीडियो में भी वही मुस्कुराता चेहरा देखने को मिल रहा है. उनका ये वीडियो कैंसर जर्नी के दौरान का ही है.
वीडियो में महिमा अपने एक्सपीरियंस शेयर करती हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पहली बार अपनी बीमारी के बारे में पता चला तो वो काफी घबरा गईं थीं, लेकिन बहन और डॉक्टर के समझाने पर उनका हौंसला बढ़ा और उन्होंने पॉजिटिविटी के साथ जिंदगी जीना शुरू किया.
महिमा चौधरी संग वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- मैंने एक महीने पहले महिमा को अपनी 525वीं फिल्म #TheSignature में एक अहम रोल प्ले करने के लिए US से कॉल किया था. लेकिन बातचीत के दौरान पता चला कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर है. वे चाहती थीं की मैं इस खबर को फैंस संग साझा करूं. महिमा का एटीट्यूड दुनियाभर की कई महिलाओं को हिम्मत देगा.
महिमा फिल्म परदेस के अलावा, धड़कन, ओम जय जगदीश जैसी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार वो 2016 में डार्क चॉकलेट में नजर आई थीं.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan नयनतारा और विग्नेश की शादी में हुए शामिल, देखिए तस्वीरें