कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' ( Emergency) में एक और दिग्गज कालाकार की एंट्री हो गई हैं. कंगना ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है. फिल्म में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) अहम किरदार में नजर आएंगी.
कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “प्रस्तुत हैं महिमा चौधरी, जो पुपुल जयकर का किरदार निभा रही हैं. जिन्होंने आयरन लेडी के उतार-चढ़ाव, करीब और निजी चीजों को दुनिया के सामने रखा. पुपुल जयकर एक दोस्त, लेखिका और विश्वसनीय.” इसके साथ ही श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade ), 'अटल बिहारी बाजपेयी' के किरदार में दिखाई देंगे और अनुपम खेर (Anupam Kher), लोकनायक 'जय प्रकाश नारायण' का रोल निभाएंगे.
पुपुल, इंदिरा गांधी की काफी करीबी थीं. वह उनकी दोस्त, लेखिका और सबसे भरोसेमंद इंसान थीं. वह 15 साल की उम्र से ही उनकी दोस्ती इंदिरा से थीं. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी सांस्कृतिक सलाहकर बनीं.
ये भी देखें: Kareena Kapoor का वायरल हुआ फनी बयान, एक्ट्रेस ने कहा मेरे रोल की वजह से बढ़ा भारतीय रेलवे का रेवेन्यू