Madiha Imam- Moji Basar Wedding Reception In Arunachal Pradesh: पाकिस्तान की मशहूर अदाकाराओं में से एक मदीहा इमाम ने पिछले दिनों एक भारतीय फिल्म मेकर मोजी बासर से शादी की थी. शादी के बाद हाल में मदीहा पहली बार अपने ससुराल अरुणाचल प्रदेश आईं. जहां दोनों का जोरदार स्वागत हुआ.
यहां पर कपल की शादी का रिसेप्शन हुआ. जिसकी झलक दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. रिसेप्शन में उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. कपल ने परिवार और मेहमानों के साथ रिसेप्शन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो डांस करते और परिवार के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले मदीहा ने अपने इंस्टाग्राम पर ससुराल में हुए वेलकम की तस्वीरों को भी शेयर किया था. जिसे देख कर कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की जबकि कुछ लोगों ने उनके इंडिया में शादी करने पर नाराजगी भी जताई.
मदीहा ने इसी साल मई महीने में मोजी बासर से शादी की थी. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली थी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था-'1 मई 2023 को शादी कर ली. हमें अपनी दुआओं में याद रखिएगा क्योंकि हम जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं.'
ये भी देखें : Meghna Gulzar ने की Deepika Padukone के JNU जाने पर बात, कहा-'इससे छपाक पर असर पड़ा'