करण जौहर (Karan Johar) के 50वें बर्थडे बैश में जमकर धमाल तो मचा तो वहीं इस बर्थडे पार्टी की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब इस पार्टी से एक और खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर फैंस बीते दिनों की सुनहरी यादों में खो गए हैं. ये फोटो किसी और की नहीं, बल्कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) की है, जिन्होंने साथ में पोज देते हुए फोटो क्लिक कराई. उनका साथ दिया माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने.
माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम से करण की बर्थडे पार्टी की से ये तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके साथ पति श्रीराम नेने, बॉलीवुड के दबंग खान, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा है, 'बात करने के लिए बहुत कुछ है, है न?' ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तीनों दिग्गज कलाकारों को एक फ्रेम में देख कर फैंस कह रहे हैं कि इससे बेहतर कुछ नहीं है. तस्वीर पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
25 मई को हुई करण जौहर की ये पार्टी यशराज स्टूडियोज में हुई थी, जहां पूरा बॉलिवुड उमड़ा था. आमिर खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, प्रीति जिंटा से लेकर कृति सेनन, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स ने पार्टी में खूब रंग जमाया था.
ये भी देखें : Aryan Khan Clean Chit: NCB अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच के आदेश, 'घटिया' जांच के आरोप